रायपुर. वित्त मंत्री अरुण जेटली के आम बजट के बाद अब छत्तीसगढ़ के मुंख्यमंत्री रमन सिंह ने भी अपना 12वां बजट पेश कर दिया है. इस बजट सत्र में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज विपक्ष किसानों की जमीन के मुद्दे, भूराजस्व संशोधन विधेयक वापसी के मुद्दों आदि पर कमियां निकालकर सत्ता पक्ष पर दबाव बना सकती है.
राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन, पुनर्वास और उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत के विभागों से सम्बंधित सवाल पूछे जाएंगे. इस सत्र में पत्रकारिता विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट उच्च शिक्षा मंत्री आज सदन में पेश करेंगे. वहीं श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े कर्मकार मंडल की वार्षिक रिपोर्ट सदन के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.
दूसरी तरफ विधायक खेलसिंह साय वेदांता के अस्पताल में हो रही देरी और आर के राय ने मार्कफेड की राइस मीले बन्द होने से सम्बंधित मुद्दों पर सवाल उठाएंगे. दलेश्वर साहू औऱ लखेश्वर बघेल अपने क्षेत्रों से सम्बंधित 2 याचिकायें पेश करेंगे.