कुल्लु. काफी समय के बाद कुल्लू-मनाली में सुबह से बारिश बर्फ होने से मौसम मे ठंडक बढ़ गयी है जिसके चलते पर्यटन कारोबारियों, किसानों के चेहरे पर मुस्कान खिल चुकी है. लंबे समय से बारिश बर्फ न होने के कारण जिला में सूखे के हालात हो रहे थे, लेकिन अब काफी समय के बाद बारिश बर्फ होने के लोगो के चेहरे पर खुशी नज़र आ रही है.
खास कर पर्यटन कारोबारियों को अब बारिश बर्फ होने से पर्यटन में इज़ाफा होने की काफी उम्मीदें है. वहीं किसानों को भी बारिश होने से फसलों की बेहतर पैदावार की उम्मीद बढ़ रही है मानली के साथ ऊंचे इलाको में जहां बर्फबारी हुई वहीं नीचले इलाको में बारिश हुई है.
बाहरी राज्यों से आये हुए पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने सोचा नहीं था कि मनाली आकर उन्हें बर्फ देखने को मिलेगी.
पर यह आकर न ही उनका सपना साकार हुआ बल्कि उन्हें बहुत खुशी भी हो रही है.