कांगड़ा (परागपुर). देश के प्रथम धरोहर गांव परागपुर के प्राचीन राधाकृष्ण मन्दिर परिसर में सिटी हार्ट क्लब की ओर से महाशिवरात्री पर्व पर मंगलवार रात्रि को शिव जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें पंजाब के जालन्धर शहर से राजन एंड भजन पार्टी की ओर से देर रात तक भोलेनाथ का गुणगान किया गया.
जहां इस धार्मिक कार्यक्रम में पूर्व प्रधान रुपींद्र सिंह डैनी ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की. वहीं जागरण पार्टी के मालिक राजन सोही ने सर्वप्रथम भोलेनाथ का भजन ” सत्यम शिवम सुदंंरम” गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने ” शिव की बारात चली सज धज के” जैसे कोई भगवान शिव के भजनों को गाकर खूब धमाल मचाई.
बुधवार को उक्त क्लब द्वारा अपना 25वां वार्षिक भंडारे का भी आयोजन बड़ी धूमधाम से किया. जिसमें आसपास क्षेत्र के हजारों लोगों ने कांगड़ी धाम का लुत्फ उठाया. इस मौके पर सिटी हार्ट क्लब के संयोजक संदीप सूद, अध्यक्ष प्रदीप सूद , सचिव पवनसूद ,कोषाध्यक्ष बलदेव प्रसाद अत्री और सदस्य डॉ दिनेश सूद, लोहरी राम सेठी, नीरज शर्मा, रिंकू सेठी, अमित सूद, नन्नू सूद, अरविंद शर्मा, अजय शर्मा, अनुराग सूद, धैर्य सूद और संयम सूद विशेष रुप से उपस्थित रहे.