कांगड़ा (जयसिंहपुर). लोअर लंबा गांव में शिवरात्री में लगे मेले में शुक्रवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हिमाचल प्रदेश के कई जिले के पहलवानों के अलावा पंजाब के पहलवानों ने कुश्ती की इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया.
इस प्रतियोगिता को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ इकठ्ठा हुई. प्रतियोगिता में पहलवानों पर मिलीभगत के भी आरोप लगे. हालांकि कुश्ती को लेकर मेला कमेटी की ओर से कई बार पहलवानों को हिदायतें भी दी गई.
कुश्ती प्रतियोगिता के समारोह में जयसिंहपुर के विधायक रवि धीमान, पंचायत प्रधान संजय, जयसिंहपुर पंचयत प्रधान राजपाल धीमान, बी डी सी बाईस चेयरमैन अजय महरा, एस डी एम जयसिंहपुर अश्वनी सूद आदि मौजूद रहे.