नई दिल्ली. ईरान में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 66 यात्रियों की मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक विमान तेहरान से यसुज जा रहा था. उड़ान भरने के बाद ही विमान रडार से गायब हो गया था.
ख़बरों के मुताबिक प्लेन की पहचान एटीआर-72 के तौर पर हुई है, यह जहाज 20 साल पुराना था. ईरान के असीमन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा- प्लेन क्रैश में 66 लोगों की मौत हो गई है। मोहम्मद ताघी तबातबई ने कहा कि प्लेन में 60 यात्री सवार थे जिसमें कि एक बच्चे सहित 6 क्रू मेंबर थे. इस प्लेन का इस्तेमाल छोटी दूरियों के लिए किया जाता था.
According to media the crashed aircraft is an ATR 72 from Iran Aseman Airlines.
In Flightradar24 database there are 6 ATR 72 aircraft that belong to Iran Aseman Airlines. All 6 have old transponders that can only be tracked with MLAT.
— Flightradar24 (@flightradar24) February 18, 2018
पीर हुसैन कूलीवंद ने फार्स समाचार एजेंसी को बताया, ‘यह विमान सेमीरॉम क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और सभी आपात सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है. इसमें 50 से 66 लोग सवार थे.’