नई दिल्ली. वनडे सीरीज़ में दक्षिण अफ़्रीका को पटखनी देने के बाद भारतीय टीम ने टी20 सीरीज़ में भी जीत से शुरुआत की है. जोहान्सबर्ग में खेले गए मैच में भारत ने 28 रनों से जीत दर्ज की है. भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाज़ी की वजह से उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्होंने 5 विकेट झटके. भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़्रीकी गेंदबाजों की जमकर ख़बर ली. भारतीय बल्लेबाज़ मानों सोच कर आए थे कि चौके-छक्के से रन बनाने हैं. भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने आतिशी पार खेलते हुए 39 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली. जिसमे 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
रैना पर थीं निगाहें
वहीं एक साल बाद वापसी कर रहे रैना पर सबकी निगाहें थी. रैना ने आते ही कुछ बेहतरीन शॉट दिखाए. उन्होंने दो चौकों और एक छक्के की मदद से 7 गेंदों में 15 रनों की छोटी मगर तेज़ पारी खेली. रैना जूनियर डाला का शिकार बने.
भुवी का कमाल
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ़्रीकी टीम ने 48 रनों पर 3 विकेट खो दिए थे. हालांकि रीज़ा हेंडरिक्स (70) और फ़रहान बेहारदीन (39) ने ज़रूर अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए काफ़ी प्रयास किया, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट झटक कर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया.
भुवनेश्वर कुमार इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं. भुवनेश्वर इससे पहले टेस्ट मैच में एक ही पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा 4 बार कर चुके हैं. वहीं वनडे में भी उन्होंने एक बार पांच विकेट लिया है. भुवनेश्वर से पहले केवल पांच गेंदबाज़ों ने ही क्रिकेट के हर फ़ॉर्मेट में पांच विकेट लेने का कारनामा किया था. इनमें उमर गुल, टिम साउथी, अजंता मेंडिस, लसिथ मलिंगा और इमरान ताहिर शामिल थे.