रायपुर. नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार मेहुल चोकसी के प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) लगातार छापेमारी कर रही है. इन्हीं में से सिटी सेंटर मॉल में स्थित गीतांजली ज्वेलर्स के आउटलेट में ईडी ने 55 लाख के और हीरे जब्त किए हैं.
इसके पहले शनिवार को हुई छापेमारी में अंबुजा मॉल स्थित शॉपर्स स्टॉप के गीतांजली ज्वेलर्स से ईडी की टीम ने 1.27 करोड़ की ज्वैलरी जब्त की थी. ईडी के निदेशक कुमार अंशुमान के नेतृत्व में 8 सदस्यी टीम सिटी सेंटर माल में छापेमारी कर रही है.
सीबीआई ने FIR के जरिये आरोप लगाया है कि चौकसी और उसकी तीन कंपनियां गीतांजलि जेम्स, गिली इंडिया और नक्षत्र ब्रांड ने पीएनबी को 4,886.72 करोड़ का चूना 2017-18 में लगाया था. इसके लिए कंपनी ने बैंक से 143 लेटर ऑफ अंडरस्टैंडिंग (LoU) जारी करवाए थे. सीबीआई ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की कंपनियों को साख पत्र जारी करने में बैंक के अधिकारियों के रोल का पता लगा रही है.