हमीरपुर. दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग के बाद हमीरपुर जिला के गलोल गांव का एक सैनिक शहीद हो गया. सैनिक के परिजनों को यह सूचना बीते बुधवार को सुबह नौ बजे मिली है. ये सूचना मिलते ही क्षेत्रभर में शोक की लहर दौड़ गई. शहीद सूबेदार शशी शर्मा नौशेरा सैक्टर में तैनात थे. वह 19 पंजाब रैजीमेंट में अपनी सेवाएं दे रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार सूबेदार शशी, पुंछ में सीमा पर देश की रक्षा कर रहे थे. मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में वह छर्रे लगने से घायल हो गए . जिसके कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत ऊधमपुर में सेना के अस्पताल में पहुंचाया गया था. यहां उनका सफल ऑपरेशन किया गया, बावजूद उन्हे बचाया नहीं जा सका.
परिजनों ने बताया कि अभी करीब 20 दिन पहले ही सूबेदार शशी घर पर कुछ दिनों की छुट्टी बीताने घर आया था. उपायुक्त मदन चौहान ने जवान के शहीद होने की पुष्टी करते हुए बताया कि जवान का पार्थिव शारीर का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ वीरवार को किया जाएगा.