बिलासपुर. बिलासपुर में बीसएनल कर्मी ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. जानकारी के अनुसार तरसेम चंद नामक यह व्यक्ति बिलासपुर के बीसएनल विभाग में अपनी सेवायें दे रहा था. रोज की तरह यह लंच करने सिनेमा कालोनी स्थित अपने घर आया था. उसी दौरान तरसेम ने रस्सी से अपने घर में फंदा लगा लिया. घटना के समय उनका बेटा घर पर ही था और खाना लाने किचन में गया हुआ था. जब वह खाना लेकर पिता को बुलाने गया, तो उसने अपने पिता को फंदे में झूलते हुये देखा, उसने तुरंत पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
बीमारियों के कारण डिप्रैशन में थे तरसेम
मृतक की पत्नी नौकरी पर गई हुई थी. जिस कारण वह घटना के समय घर में मौजूद नहीं थी. तरसेम के दो बेटे हैं. दोनों ही बाहर नौकरी करते हैं. छुटिटयां होने के कारण एक बेटा घर आया हुआ था. बताया जाता है कि मृतक तरसेम चंद काफी समय से अपनी बीमारियों के कारण डिप्रेशन में थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा है.