सोलन. सोलन में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लोगों को बताया गया कि दूषित पानी कि जांच कैसे कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल व सम्पूर्ण स्वच्छता मिशन के तहत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अधिकारी विजय सिंह बरागटा ने की. इस शिविर में पंचायतों से तकरीबन 70 लोगों ने भाग लिया जिसमें प्रधान, उपप्रधान, सचिव और वार्ड सदस्य सभी शामिल थे.
जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के समन्वयक प्रेम मस्सी ने प्रतिभागियों को दूषित पेयजल की जांच करने के गुर सिखाए ताकि वह अपने-अपने क्षेत्रों के प्राकृतिक जल स्रोतों और हैंडपंपों की जांच कर सके. साथ ही लोगों को दूषित पानी ना पीने के लिए जागरूक कर सके.
जिला पंचायत अधिकारी विजय सिंह बरागटा ने कहा कि हमारे विभाग द्वारा द्वारा समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाए जाते है. इन कार्यक्रमों का मकसद है कि लोग प्रदूषित पानी की पहचान कर उसका सेवन न करें। जिससे बरसात के दिनों में दूषित जल के सेवन से लोगों मे फैलने वाली बीमारियों को रोका जा सके.