हमीरपुर : जिले की बल्यूट सहकारी सभा में दो करोड़ रूपये का घोटाला कर फरार सचिव दो महीनों से लापता है. पुलिस उसे अब तक ढूंढ पाने में नाकाम है. जिसके चलते ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट रहा है.
गुस्साए ग्रामीणों ने बल्यूट सहकारी सभा कार्यालय में आकर भड़ास निकाली और जांच में पारदिर्शता न बरतने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय कार्रवाई ठीक नहीं हो रही है. 23 मई को एफआईआर दर्ज करने के बाद भी फरार सचिव को पुलिस ढूंढ नहीं पाई है.
ग्रामीणों का कहना है कि हमारे लाखों रूपये सोसाइटी में जमा है और अब खाने -पीने के लिए भी पैसे नहीं है. उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सचिव को जल्दी पकड़ा नहीं गया तो ग्रमीाण डीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे.
गौरतलब है कि बल्यूट सहकारी सभा में करोड़ों रूपये के घोटाले की आशंका है। पहले ही दो करोड़ रुपये लेकर सचिव फरार है जबकि प्राथमिक जांच में गांववालों के नाम करोड़ों रुपये के फर्जी लोन के कागज भी सामने आये हैं। इसलिये गांववाले सभा के अन्य सदस्यों पर भी नाराज़ हैं कि बिना विभागीय मिलीभगत के इतने बड़े पैमाने पर यह घोटाला और फर्जीकरण संभव नहीं है।