सोलन. मलेशिया के सारावाक स्टेडियम में 22- 23 जुलाई को आयोजित मलेशियन मास्टर्स एथलेटिक प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने 7 मेडल जीतकर कर प्रदेश का नाम रोशन किया. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 एथलीट ने भाग लिया. पदक जीतकर घर लौटे खिलाडिय़ों का सोलन में मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश ने स्वागत किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार व उनकी टीम ने सभी पदक विजेताओं को प्रशंसा पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया.
मलेशियन मास्टर्स एथलेटिक प्रतियोगिता में सोलन की एथलीट अनुराधा ने 40 प्लस आयुवर्ग में गोल्ड मेडल शॉटपुट व डिस्कस थ्रो में स्वर्ण जीता. मनीषा तोमर ने 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता. मंडी की अलकनंदा हांडा ने 50 प्लस आयुवर्ग में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल और 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर दो पदक अपने नाम किए. इसके अलावा शर्मिला ने 40 प्लस आयुवर्ग में 3 किमी वॉक में रजत पदक और मोहन लाल ने 45 प्लस आयुववर्ग में 5 किमी वॉक में रजत पदक जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है.
वहीं, खिलाड़ियों ने प्रदेश की मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन का आभार जताया और कहा कि सरकार को खिलाडियों के उत्थान के लिए कदम उठाने चाहिए. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की खिलाड़ियों की सुविधा के लिए अच्छे खेल मैदान उपलब्ध करवाए जाएँ. जिसमें वो प्रैक्टिस करके आने वाले समय में भी देश व् प्रदेश का नाम विश्व में रौशन कर सके.