नई दिल्ली. जदयू ने उपराष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करने की घोषणा की है. कांग्रेस की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए गोपालकृष्ण गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि भाजपा ने वैंकेया नायडू को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसकी पुष्टि करते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि यह नीतीश कुमार का फैसला है. इसके साथ ही उन्होने कहा कि यह पक्का फैसला है और इसमें कोई बदलाव की संभावना नहीं है.
माना जा रहा है कि ऐसा सिर्फ पुराने वादों को पूरा करने के लिए किया जा रहा है. गौरतलब हो कि जदयू ने महागठबंधन के टूटने से पहले राजग के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन दिया था. अब, बिहार में भाजपा और जदयू की सरकार है. इसके बावजूद जदयू ने उपराष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को अपना समर्थन देने की बात कही है.