नई दिल्ली. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में हर महीने ₹4 की वृद्धि होगी. यह वृध्दि तब तक होती रहेगी जब तक कि गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाती है. कयास यह लगाये जा रहे हैं कि ग्राहकों को मिलने वाली सब्सिडी 2018 तक खत्म हो जाएगी.
यह आदेश सरकार ने तीन गैस उत्पादक कंपनियों इंडियन ऑइल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम को दिया है. सरकार ने पहले कहा था कि 14.2 किलो के सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत हर महीने ₹2 बढ़ाई जाए. अब इसे ₹4 करने को कहा गया है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि हर महीने होने वाली वृद्धि को दोगुना कर दिया गया है.
गौरतलब हो कि अभी साल भर में एक परिवार को 12 घरेलू गैस सिलेंडर पर सरकार सब्सिडी देती है. इसके बाद बाकी सिलेंडर बाजार मूल्य पर खरीदना होता है.
सरकार ने पिछले साल 1 जुलाई से हरेक महीने ₹2 रूपया की वृद्धि करने का आदेश दिया था. अब तक 10 बार गैस की कीमत बढ़ाई जा चुकी है. वहीं, 1 जून 2017 से घरेलू गैस की कीमत में ₹4 वृद्धि करने का आदेश दिया गया है. पिछले महीने वैट लगने से घरेलू गैस की कीमत में ₹32 की वृद्धि दर्ज की गई थी. यह दाम बढ़ाने की घटना साल भर में सबसे अधिक थी.