मंडी. पंडोह डैम में फ्लशिंग का कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते पंडोह डैम के सभी गेट खोल दिए गए हैं. जिस कारण ब्यास नदी के जलस्तर बढ़ गया है. साथ ही लोगों को नदी के किनारे ना जाने के लिए चेतावनी दी गई है.
हर साल करवाई जाती है पंडोह डैम की फ्लशिंग
बीबीएमबी हर साल बरसात के मौसम में पंडोह डैम की फ्लशिंग करती है. यह फ्लशिंग इसलिए की जाती है ताकि डैम में जमा हो रही सिल्ट को निकाला जा सके. इस काम के चलते पंडोह डैम से बग्गी नहर के लिए बनी टनल को भी बंद कर दिया गया है.
बीबीएमबी के अध्यक्ष आर.डी ने बताया कि फ्लशिंग का कार्य आज देर रात तक जारी रहेगा. इस दौरान अधिकतर पानी नदी में छोड़ा गया है. वहीं, बीबीएमबी ने पंडोह डैम से लेकर मंडी शहर और इससे आगे तक अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने नदी किनारे आने वाली पंचायतों को सूचना भेज दी गई है. ताकि कोई भी व्यक्ति इस दौरान नदी के पास न जाए. वहीं बीबीएमबी ने पंडोह से मंडी तक एनएच के किनारे सायरन व्हीकल को भी चला रखा है.