हमीरपुर. आपदा प्रबंधन के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर कंट्रोल रूम 24 घंटें खुले रखने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं. साथ ही साथ बारिश के दौरान होने वाले नुकसान को कम करने के लिए भी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान राहत तथा पुनर्वास के लिए त्वरित कदम उठाने के लिए निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी स्तर पर बरसात प्रभावितों दिक्कत न हो. उन्होंने लोगों से भी नदी तथा नालों के आसपास नहीं जाने का आग्रह किया गया है.
राजेंद्र राणा ने कहा कि हमने सभी जिलों के आपदा प्रबंधन प्लान तैयार किए गए हैं तथा उसी के हिसाब से कार्य भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर आवश्यक उपकरण जिला मुख्यालयों तथा उपमंडल मुख्यालयों में उपलब्ध करवाए गए हैं. ताकि आपदा के दौरान राहत तथा पुनर्वास के कार्यों को त्वरित प्रभाव से आरंभ किए जा सकें. राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल में बारिशों के दौरान करोड़ों का नुकसान होता है तथा बेहतर आपदा प्रबंधन के चलते इस नुकसान को कम किया जा रहा है.
राजेंद्र राणा ने कहा कि पंचायत स्तर पर भी आपदा प्रबंधन समितियां गठित की गई हैं तथा आपदा प्रबंधन को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षण दिया गया है. जबकि स्कूलों में बच्चों को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों के बारे में भी सभी जिलों की वेबसाइट पर आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई गई है.