बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने आज पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी की राजनीति करते हैं उनकी अंतरात्मा नहीं है बल्कि कुर्सी आत्मा है.
उन्होंने कहा कि कुर्सी के मोह में नीतीश कुमार बुरी तरह से फंस गये हैं भाजपा उनसे कभी भी उनके द्वारा दिए गये धोखे का बदला लेगी और ये सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगी.
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर हमारे खिलाफ ये आरोप लगवाया है ताकि वह सरकार से अलग हो सके. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के पहले दिन से ही हम भ्रष्टाचार के खिलाफ थे.
वहीं उन्होंने कहा कि आज नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के 75 फीसदी मंत्री दागी हैं और उनसे सवाल कि क्या नीतीश कुमार केंद्र सरकार से पनामा पेपर मामले नामे आये लोगों के खिलाफ केंद्र सरकार को कार्रवाई करने को कहेंगे. जिसमें छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के बेटे अभिषेक सिंह का नाम है, अमिताभ बच्चन का नाम है और गौतम आडानी के बड़े भाई का भी नाम है.