मंडी. भाजपा युवा मोर्चा 8 अगस्त को मंडी में युवा आक्रोश रैली का आयोजन करेगा. जिसमें जिलाभर के करीब दो हजार युवा भाग लेंगे. यह जानकारी भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राकेश वालिया ने आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और माफियाराज का बोलबाला है. प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर सरकार के नुमाइंदे सिर्फ अपने ही बारे में सोच रहे हैं. युवाओं की समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
उन्होनें कहा कि सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में सिर्फ युवाओं को छलने का ही काम किया है. इस रैली के माध्यम से गुड़िया प्रकरण और फारेस्ट गार्ड मौत मामले को लेकर भी युवा हल्ला बोलेंगे. केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने स्टार्ट अप इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया जैसे कई अहम कार्यक्रम चला रखे हैं. लेकिन राज्य सरकार युवाओं के लिए कुछ भी कर पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. इन सब बातों को लेकर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 400 युवा इस आक्रोश रैली में भाग लेने के लिए मंडी पहुंचेंगे. इस युवा आक्रोश रैली में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सराज से विधायक जय राम ठाकुर सहित अन्य नेता भी शिरकत करेंगे.