बिलासपुर. बरसात के तांडव ने स्वारघाट व आसपास के क्षेत्रों में कहर बरपाया है. एक तरफ जहां जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. वहीं, दूसरी तरफ फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है. बारिश होने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर जगह-जगह पर मलबा व पत्थर गिरने से यातयात अवरुद्ध हो गया, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बीते शुक्रवार की रात को भारी बरसात के कारण सड़क पर बड़ी मात्रा में मलबा आने के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग बंद हो गया. इस मलबे में एक कार भी धंस गई. स्थानीय लोगों की मदद से कार को धक्का लगाकर सुरक्षित निकाला जा सका. पुलिस प्रशासन मौके पर जाकर राहत कार्यों अंजाम दिया. जेसीबी मशीन के साथ मलबा हटाया गया है. भारी बरसात के कारण क्षेत्र की कई सम्पर्क सड़कें बन्द होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ और मनाली के कई जगह पत्थर व पेड़ गिरने से बंद हो गया था. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने केन्ची मोड से कल्लर तक सारी बाधाओं को हटाकर यातायात को बहाल कर दिया है. बड़े-बड़े पत्थरों के कारण पुलिया भी बंद हो गई. उधर, स्वारघाट में बल्लियां मेला ग्राउण्ड के समीप मध्य हिमालय जलागम परियोजना के तहत बनाया गया कच्चे बांध भी खतरे में आ गया है. कच्ची मिट्टी से बनाया इस बांध के तटबंध के दोनों तरफ से मिट्टी सरकने लगी है. जिसके चलते यह बांध कभी भी धराशाही हो सकता है. यदि समय रहते इसका उपाय नही किया गया तो तबाही मचने से कोई नहीं रोक सकता.
स्वारघाट के साथ लगती नालागढ़ क्षेत्र की पहाड़ी पंचायतों कुण्डलु, जुखाडी तथा घड़याच में भी भारी बरसात के तांडव ने खूब कहर बरपाया है. बारिस से किसानों के मक्के की फसल बर्बाद हुई है.