नई दिल्ली. भारत ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 53 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया है. वहीं 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
श्रीलंका की दूसरी पारी चौथे दिन ही 386 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके. उनके अलावा आश्विन और पंड्या ने भी 2-2 विकेट लिए, तो वहीं एक सफ़लता उमेश यादव के हाथ लगी.
पहाड़ से स्कोर के सामने जल्द सिमटी लंका
इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अजिंक्य रहाणे (132) और चेतेश्वर पुजारा (133) के शानदार शतक की बदौलत 622 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाज़ो के सामने घुटने टेक दिए. पूरी श्रीलंकाई टीम महज़ 183 पर सिमट गई. जिसके बाद उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा. पहली पारी में आश्विन ने 5 विकेट लिए तो वहीं जडेजा और शमी को 2-2 विकेट मिले.
करुणारत्ने-मेंडिस के संघर्ष पर भारी पड़े जडेजा
फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद ख़राब रही. पहला विकेट महज़ 7 रनों पर खो दिया. इसके बाद रन बनने की रफ़्तार में तेज़ी आई. दूसरे विकेट के लिए भारतीय गेंदबाजों को लंबा इंतेज़ार करना पड़ा. दिमुथ करुणारत्ने और कुशल मेंडिस ने शानदार बल्लेबाज़ी कर दूसरे विकेट के लिए 191 रन जोड़े.
भारत को 55वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने ब्रेकथ्रू दिलाया. पंड्या ने शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे मेंडिस को विकेट के पीछे खड़े साहा के हाथो कैच कराया. इसके बाद दिनेश चांडीमल भी जल्द ही पवेलियन की राह चल पड़े. हालाँकि करुणारत्ने और मैथ्यूज़ ने ज़रूर संघर्ष किया. लेकिन ये दोनों हार को टालने में कामयाब न हो सके.
रविंद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी श्रीलंका को पारी की हार से नही बचा सकी. दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले जडेजा भारत की ओर से सबसे तेज़ी से 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं.
इस मैच में जडेजा ने पहली पारी में नाबाद 70 रनों की पारी खेली और दोनों पारियों में कुल मिलाकर 7 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जडेजा के इस बेहतरीन प्रदर्शन की के लिए मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया.