हमीरपुर. हमीरपुर जिला के बल्यूट सहकारी सभा में करोडों रूपये के घोटाले में नया मोड़ आ गया है. जिसमें एक पीड़ित खाताधारक रेखा ने सहकारी सभा के अधिकारियों और कर्मचारियों पर करोड़ों के हुए घोटाले में शामिल होने का आरेाप लगाया है. खाताधारक ने मांग की है कि करीब एक दर्जन खातों में बल्यूट सहकारी सभा के पैसों का ट्राजेक्शन हुआ है, उनकी पड़ताल की जाए.
अधिकारी नहीं ले रहे केस में दिलचस्पी
खाताधारक रेखा कुमारी ने आरोप लगाया कि सोसाइटी के पैसे को गुपचुप तरीके से कुछ अधिकारियों के बच्चों के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है. जिसकी जांच होनी चाहिए. रेखा ने मांग करते हुए कहा कि फरार सोसाइटी सचिव को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. साथ ही विभागीय अधिकारी भी मामले में दिलचस्पी नहीं ले रहे है. जिससे ग्रामीणों के लाखों रूपये वापिस नहीं मिल रहे है.
ये है मामला
बता दें कि करीब चार महीने पहले बल्यूट सहकारी सभा के सचिव ने लोगों का सहकारी सभा में जमा करीब तीन करोड़ से ज्यादा रूपये का गबन करके फरार हो गए थे. जिसकी तलाश अभी तक पुलिस भी नहीं कर सकी है. अब बल्यूट सोसाइटी के पैसों की एनईएफटी अधिकारियों के बच्चों के नाम पर लाखों रूपये होने की बात से मामले में नया मोड़ आया है. जिससे गांववालों में गुस्सा हैं. गांववालों ने मांग की है कि अगर जल्द जांच पड़ताल नहीं की गई तो हम धरने पर बैठ जाएंगे.