धर्मशाला. कांगड़ा ज्वाली विधानसभा के अंतर्गत गांव सिद्धपुर में 10 साल की बच्ची की चोटी काटने का मामला सामने आया हैं. जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी है. जिस बच्ची की चोटी काटी गई है उसका नाम स्नेहा है. बच्ची के पिता अशोक कुमार ने बताया कि बच्ची को सुबह 7 बजे जब उसकी मां उठाने गई तो स्नेहा की दाईं ओर की पूरी चोटी कटी हुई थी. चोटी पलंग के नीचे पड़ी हुई थी. रात को स्नेहा अपने छोटे भाई व बड़ी बहन साथ सोई थी. घर के अंदर जाने वाले मेन गेट में ताला लगा हुआ था.
ज्वाली के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि परिजनों के अनुसार रात को उनकी मर्जी के अनुसार कोई भी नहीं घुस सकता है. जब सुबह स्नेहा के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई तो ज्वाली थाना प्रभारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची. उन्होनें स्नेहा की कटी हुई चोटी को अपने कब्जे में ले लिया हैं. वैसे उसके कमरे में बाल काटने की कोई भी चीज नहीं मिला है. वहीं, स्नेहा के पिता ने पुलिस से मेडिकल करवाने की मांग की तो उन्होंने मना कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.