मंडी. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर ‘किसान बचाओ हिमाचल बचाओ’ अभियान के कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपति जाहिर की है. अभियान के कार्यकर्ता मंडी में गांधी प्रतिमा के नीचे सत्याग्रह पर बैठ गए हैं. भाजपा हाईकमान से सतपाल सत्ती को 24 घंटों में पद से हटाने की मांग कर रहे हैं.
अभियान के संयोजक देश राज शर्मा का कहना है कि अगर भाजपा सतपाल सत्ती को पद से नहीं हटाती है, तो फिर 24 घंटों के बाद आमरण अन्नशन शुरू कर दिया जाएगा.
महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी
मालूम हो कि ऊना में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद इसकी प्रदेश भर में निंदा की जा रही रही है. इसी बात को लेकर अब सत्ती को प्रदेशाध्यक्ष के पद से हटाने की मांग उठई जा रही है. मंडी में इसके लिए सत्याग्रह भी शुरू हो गया है.