मंडी. मंडी के पैलेस कॉलोनी वार्ड में बंदरों के झुंड ने एक 60 साल के बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया. वहीं, शहर वासियों ने प्रशासन से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है.
छोटी काशी में बंदरों का आतंक
मंडी के छोटी काशी में दिनों दिन बढ़ता जा रहा बंदरों का आतंक अब जानलेवा होता जा रहा है. ताजा मामला मंडी शहर के पैलेस कलौनी वार्ड का है. जहां पर बंदरों के झुंड ने एक व्यक्ति पर इस तरह से हमला किया कि उसे मौत के घाट ही उतार दिया.
घटना शुक्रवार सुबह की है जब रोजाना की तरह 60 वर्षीय अमरजीत सिंह घर से अपनी दुकान के लिए निकले थे. अमरजीत सिंह जैसे ही घर से बाहर निकले तो बंदरों के झुंड से सामना हो गया. बंदरों के झुंड ने अमरजीत पर हमला बोल दिया. परिजनों ने घायल अवस्था में अमरजीत को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बच्चों को स्कूल जाने में हो रही है दिक्कत
लोगों का कहना है कि उनका घरों से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है. बच्चों को स्कूल भेजने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर वासियों ने प्रशासन से इन बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है.
वहीं, सदर थाना से एएसआई किशोरी लाल की मौजूदगी में सीटी चौकी के जांच अधिकारी संजीव कुमार ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाही शुरू कर दी है.