हमीरपुर. 71 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमीरपुर के सीनियर सैकेंडरी बाल स्कूल में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने तिरंगा फहरा कर लोगों को संदेश दिया.
कार्यक्रम में विशेष तौर पर सीपीएस इंद्रदत लखनपाल भी मौजूद रहे. इस अवसर पर राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, मंडी समिति चेयरमैन प्रेम कौशल, डीसी मदन चैहान, एसपी रमन मीणा भी मौजूद रहे.
मुख्यातिथि मुकेश अग्निहोत्री ने पुलिस, होमगार्ड, स्कूली बच्चों की परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया. समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया. मुख्यातिथि अग्निहोत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया.
उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आजादी के बाद देश ने काफी उन्नति की है. आज पूरा देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी आजादी के बाद सरकारों ने बढिया काम किया है.