सोलन होमगार्ड विभाग में तैनात कमांडेंट एस झोहटा को सरकार द्वारा उनके बेहतरीन कार्यकाल को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चुना गया है. जिसके चलते सोलन और होमगार्ड कार्यालय में खुशी का माहौल है.कमांडेंट एस झोहटा ने नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा विभाग में 4 नवंबर 1982 से अपने करियर की शुरुआत की थी.
झोहटा ने बताया कि “अपने 34 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने कभी मेडिकल लीव नहीं ली. कभी मैंने अपनी समस्याओं को सर्वोपरी नहीं समझा. बल्कि समस्याओं को छोड़कर अपने कार्य को कर्तव्य निष्ठा से करते रहे. अपने कार्यकाल में मैंने काफी संघर्ष किया है. मैं खेल कॉम्पीटिशन में भाग लेने के साथ साथ 26 जनवरी को दिल्ली परेड में भी भाग ले चुका हूँ.”
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने सभी अधिकारियों ,साथियों और कर्मचारियों को दिया और कहा कि इन सभी के प्रयास से आज मैं सफलता की सीढ़ी चढ़ पाया हूँ और राष्ट्रपति अवार्ड के काबिल बन पाया.