नई दिल्ली. भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंडी के कोटरूपी में हुए हादसे पर गहरा शोक जताया है. जिसमें 46 यात्रियों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे.
जिन लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया उनके प्रति राष्ट्रपति ने अपना शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सन्देश में परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. राष्ट्रपति ने दिवंग्त आत्माओं की शांति की प्रार्थना की. साथ ही साथ उन्होंने शोक में डूबे परिवारों को इस दुःखद घटना से उभरने के लिए शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की.
राष्ट्रपति ने कहा कि वह भूस्खलन की चपेट में आए सभी लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हैं. उन्हे आशा है कि शोक में डूबे परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी.
राष्ट्रपति ने यह सन्देश राज्यपाल के माध्यम से दिया.आपको बता दें कि मंडी में 12 तारीख की रात में एक भयानक भूस्खलन हुआ था. जिसमें एक भरी बस मलबे में दब गई. जिससे 46 लोगों की जिंदगी मलबे में दफ्न हो गई थी.
ये भी पढ़ें-मंडी भूस्खलन में अब तक 46 शव निकाले गए