कुल्लू. सरकार की नालसा स्कीम के तहत ये सरकार की जिम्मेदारी है कि वो ऐसे बच्चों का ईलाज करें, जो मानसिक रूप से कमजोर हैं. इस बात को, एक साक्षरता शिविर आयोजन के दौरान, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन सिंह गुलेरिया ने कही. इस शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा में किया गया.
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन सिंह गुलेरिया ने वहां मौजूद लोगों को नालसा स्कीम-2015 के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि हर मानसिक तौर पर बीमार बच्चे का सरकार द्वारा नि:शुल्क इलाज व कानूनी सहायता प्रदान की जा रही है. उन्होंने स्कूली बच्चों से आह्वान किया कि यदि उनके आसपास कोई बच्चा मानसिक रोग से पीड़ित है तो इसके बारे में विधिक सेवा समिति को अवश्य बताएं.