धर्मशाला. सांसद एवं हिमाचल कांग्रेस की सह प्रभारी रंजीता रजंन ने धर्मशाला में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. जिसमें रंजीता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी ली. उन्होंने कहा जब आप कपडे़ सिलाने दर्जी के पास जाते हो, तो पहले दर्जी आपका नाप लेता है. उसके बाद ही कपड़े सिलता है. लेकिन देश के प्रधानमंत्री मोदी साहब पहले कपड़े सिलते हैं और उसके बाद बोलते हैं कि अब नाप ले लो.
दरअसल रंंजीता कांग्रेस के वोटरों को फिर से लुभाने कि कोशिश कर रही थी. जिसमें उन्होंने मोदी सरकार की जम कर खिल्ली उड़ाई. उन्होंने कहा कि नोटबंदी हुई तो एटीएम में लाइन लगी और उन एटीएम में नए साईज के नोट नहीं थे.
सह प्रभारी ने कहा जब जीएसटी लगी तो फिर वही हाल, किसी व्यापारी के पास तो क्या मंत्रालय के पास भी इतनी क्षमता नहीं है कि लोग महीने का तीन बार फॉर्म भरेंगे. उसको फिर सबमिट भी करेंगे.
उन्होंने कहा अब आप लोगों को तय करना है कि आपको कैसा दर्जी चाहिए. अनाड़ी दर्जी चाहिए या एक्सपर्ट दर्जी चाहिए. उन्होंने कहा की आपके मुख्यमंत्री साहब दर्जी भी है और उनको नाप लेना भी आता है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने तन मन धन से प्रदेश का विकास करवाया है.
रंजीता ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी से 65 बच्चों की मृत्यु हो गई. लेकिन अगर 30 गायें मर गई होती, तो पूरा उत्तर प्रदेश आग की लपटों में होता. उन्होंने अनुराग ठाकुर सहित भाजपा नेताओं पर रेप जैसी घटनाओं पर राजनीति चमकाने का आरोप लगाया.