मंडी. हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव बीसी फारका ने मंडी जिला प्रशासन को दिशा-निर्देश जारी कर नेशनल हाइवे 154 पांच दिन के भीतर चालू करने को कहा है. गौरतलब है कि मंडी के कोटरोपी गांव में हुए भूस्खलन के कारण यह मार्ग बंद हो गया था. वहीं इस घटना में 46 लोगों की मौत हो गई थी.
कोटरोपी गांव का दौरा करने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुए बैठक में मुख्य सचिव ने यह निर्देश दिए.उन्होंने यहां हुए नुकसान और चल रहे राहत कार्यों का जायजा लिया. वे पहाड़ी के ऊपर तक गये जहाँ से भूस्खलन हुआ था. उन्होंने कहा कि एनएच को जल्द बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ यह भी विचार किया जा रहा है, कि भविष्य में इस प्रकार की त्रासदी को कैसे रोका जा सके.
उन्होंने कहा कि प्रभावितों को सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता दी जा रही है. जिनके मकान और जमीन इस मलबे में दब गए हैं, उन्हें सरकार जमीन भी देगी और मकान बनाने के लिए धन भी मुहैया करवाएगी.
यें भी पढ़ें- चंद कदमों की दूरी किलोमीटर में बदली