धर्मशाला. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज ज़िला कांगड़ा के डरोह में पुलिस जवानों के 16वेें बैच के पासिंग आऊट परेड की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य समाज से बुराई को मिटाना है. इसके साथ ही वीरभद्र सिंह ने पुलिसवालों को अपराधियों से सख्ती से निपटने के लिए भी कहा.
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के कंधे पर प्रदेश की सुरक्षा का दायित्व होता है और उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अपराधी समाज में भय का माहौल पैदा न कर सके. आज जिनकी ट्रेनिंग पूरी हो गई है वह निश्चित ही प्रदेश में पुलिस की शक्ति बढ़ाएंगे.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश पुलिस की सराहना भी की, जो हर रोज हमारे लिए विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस के 1073 पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है. इसके अतिरिक्त सब इंस्पेक्टरों की भर्ती भी पूरी हो गई है. जिनका प्रशिक्षण जल्द प्रारंभ किया जायेगा.
वहीं मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को महिलाओं की सुरक्षा संबंधी जरूरतों के प्रति संवेदनशील बनने तथा समाज के निर्धन व कमजोर वर्गों की रक्षा करने के लिए हमेशा तत्पर रहने को कहा.