धर्मशाला. हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने काँगड़ा के मटौर में कार्यकर्ताओं से बातचीत में माना है कि संगठन और सरकार के बीच टकराव है. उन्होनें विश्वास दिलाया कि वे उसे जल्द से जल्द ठीक कर देंगे. उन्होंने कहा कि 1993 में भी हिमाचल, कांग्रेस में राजा साहब और सुख राम के बीच जबरदस्त टकराव था, लेकिन उस टकराव के बावजूद भी हमने सत्ता हासिल की थी. उन्होंने कहा कि उस समय भी हिमाचल का प्रभारी मैं ही था.
शिंदे ने कहा “चार-पांच दिन से मैं यहाँ घूम रहा हूँ, तो मुझे मालूम हो गया है कि हमारे बीच झगड़ा नहीं है, बस कुछ गलतफहमी है. इसी कारण सरकार और संगठन में मनमुटाव है.” उन्होंने संगठन को आगे ले जाने और सबको एकजुट होकर काम करने की बात कही.