हमीरपुर. हमीरपुर में कल स्किल इंडिया मिशन के तहत एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. रोजगार मेले में देश की 29 प्रतिष्ठित कंपनियां साक्षात्कार के लिये पहुंच रही हैं. कंपनियों में 1500 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. रोजगार मेले में दसवीं पास या उससे अधिक योग्यता वाले उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. चयनित युवाओं को नौकरियों का प्रस्वात पत्र मौके पर ही दिया जाएगा. हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर के द्वारा रोजगार मेले का शुभारंभ 4 अक्टूबर को बडू बहु तकनीकी कॉलेज परिसर में करेंगे.
50 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य
भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अंतर्गत गठित राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम हिमाचल प्रदेश के कोने-कोने में स्किल इंडिया मिशन को पहुंचाने की दिशा में कार्यरत है. साल 2022 तक कौशल विकास निगम देश मे 50 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित करने के लक्ष्य पर अग्रसर है.
नामी गिरामी कंपनियां भाग लेंगी
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारी जयकांत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं के अलावा स्थानीय स्कूल कॉलेज के युवा भी भाग ले सकेंगे. रोजगार मेले में आईटीआईटी इस कपड़ा उद्योग रीटेल स्वास्थ्य संबंधी निर्माण क्षेत्र, कृषि उद्योग क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनीयों में जुबलीएं फूडवर्क्स विप्रोए वालमार्ट वर्धमान टेलीपरफोर्मेंस सुडेक्सो गति यूरेका फोर्ब्स आदि नामी गिरामी कंपनियां भाग ले रही हैं.