किन्नौर. जिले में किन्नर कैलाश यात्रा पर गए एक श्रद्धालु की रास्ते में मौत हो गयी है. श्रद्धालु हैदराबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक के शरीर पर जलने का निशान पाया गया है. यह घटना किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान रास्ते में आने वाले गुफा नामक स्थान पर हुआ हैं. जिला प्रशासन द्वारा शव को लाने के लिए पुलिस व होमगार्ड के जवानों को रवाना कर दिया गया है.
बताया जाता है कि इस घटना की जानकारी सब से पहले रिब्बा के एक भेड़ पालक जगदीश को मिली. जिसके बाद उसने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी. जानकारी के अनुसार 7 सितम्बर को रिकांगपिओ से किन्नर कैलाश यात्रा पर निकला हैदराबाद निवासी 8 सितम्बर को किन्नर कैलाश के दर्शन करने के बाद वापस नहीं लौटा.
इस घटना के सामने आने के बाद एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर अवनिन्द्र शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शव को लाने के लिए पुलिस व होमगार्ड की टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है और न ही उसकी मौत के कारणों का अब तक पता चल पाया है. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा. अधिकारिक तौर पर किन्नर कैलाश की यात्रा को 11 अगस्त से बन्द कर दिया गया है. तथा एसडीएम कल्पा ने लोगों से अपील की है कि अधिकारी घोषणा के अन्य दिनों में किन्नर कैलाश यात्रा का जोखिम न उठाए.