सिरमौर (नाहन). औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक बार फिर फर्जी चेक का मामला सामने आया है. फर्जी चेक के जरिए करोड़ों रुपए की राशि हड़पने की कोशिश की गई है. शिकायत पर पुलिस मामले की जांंच में जुट गई है.
चेक आगरा की फर्म ने जारी किया
मिली जानकारी के मुताबिक स्पार्क एनजीओ ने कालाअंब की पीएनबी शाखा में तीन करोड़ का चेक लगाया. पीएनबी ने राशि जारी करने से पहले इसकी जांच करना उचित समझा. जांच करने पर चेक को फर्जी पाया गया. यह चेक आगरा की फर्म द्वारा जारी किया गया बताया है. स्पार्क एनजीओ ने चेक को भुगतान के लिए कालाअंब पीएनबी में जमा करवाया.
स्पार्क एनजीओ के खिलाफ जांच शुरू
पीएनबी कालाअंब शाखा के प्रबंधक रूपेश कुमार ने पड़ताल की तो चेक फर्जी पाया गया. जांच में पाया गया कि एके ट्रेडर्स आगरा की चेकबुक से ही चेक को गायब किया गया है. गौर हो कि इससे पहले भी कालाअंब में फर्जी चेक के कई मामले सामने आए हैं. कालाअंब पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक की शिकायत पर स्पार्क एनजीओ के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है.