नई दिल्ली. पंजाब के भटिंडा स्थित सेना के हथियार डिपो में गुरुवार की सुबह आग लगने से भारी नुकसान पहुंचा है. डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद करीब 6.30 बजे आग पर काबू पाया जा सका. आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी वहां पहुंच चुके थे. इसके साथ ही मेडिकल टीम को भी रवाना किया गया है.
आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हादसे में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आग लगने से 105 एमएम और 155एमएम गन के गोला-बारूद को नुकसान पहुंचा है.
पंजाब के भटिंडा डिपो से सेना की विभिन्न यूनिटों के लिए गोला-बारूद की आपूर्ति की जाती है. इससे पूर्व काम में लापरवाही के आरोप में इंडियन आर्डिनेंस फैक्ट्री सर्विसेज के 13 अधिकारियों को उनके पद से हटाया जा चुका है.