शिमला. रोहड़ू इलाके में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक सिरफिरे युवक ने दो बुज़ुर्गों को दराट से काटकर मौत के घाट उतार दिया है. घटना स्वतंत्रता दिवस के दिन हुई है. सनक की बर्बता का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं कि दोनों के सर धड़ से अलग कर दिए गए हैं. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
घटना कल शाम की है, जब पूरा देश आज़ादी के जश्न में डूबा था. उसी समय एक युवक के अंदर सनक पैदा हुई और उसने लगातार दो हत्याएं कर डाली. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन बताया जाता है कि लड़की से छेड़खानी करने से रोके जाने पर आरोपी ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है.
मृतक बुज़ुर्गों की शिनाख्त 84 वर्षीय कोकिन्द्र और 94 वर्षीय जोबनु राम के रूप में हुई है. नेपाली मूल का कोकिन्द्र रोहड़ू के टिककर इलाके के कडंमचड़ी में परिवार सहित रहता था. कोकिन्द्र के परिवार में उसकी एक पोती है. कोकिन्द्र का परिवार भी इसी गांव में रहता था.
मिली जानकारी के अनुसार शुभम ने कोकिन्द्र की पोती से छेड़खानी कर दी. इसके बाद जब कोकिन्द्र ने शुभम से इस छेड़छाड़ के बारे में पूछताछ की, तो वह आग बबूला हो गया. उसके बाद शुभम ने दराट से कोकिन्द्र पर वार कर दिया. कोकिन्द्र के सर को धड़ से अलग करने के बाद, वह दराट लेकर फरार हो गया.
हत्या के बाद वह साथ लगते गाँव श्रोंथा पहुंचा. जहां एक स्थानीय बुज़ुर्ग जोबनु राम से उसकी बहस हुई. फिर क्या था शुभम ने आव न देखा ताव और 94 वर्षीय जोबनु राम की भी उसी दराट से हत्या कर दी.
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. लेकिन रोहड़ू पुलिस ने आरोपी को देर रात दबोच ही लिया. रोहड़ू के डीएसपी मदन कान्त ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.