चंबा(ग्राम पंचायत तीसा). विधानसभा क्षेत्र चाइल्ड लाइन संस्थान चुराह ग्राम पंचायत तीसा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम ठाकुर ने बताया कि विद्यालय कि सातवीं कक्षा कि एक छात्रा ब्लड कैंसर से पीड़ित है. वह एक निर्धन परिवार से संबंध रखती है.अभी उसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है. विद्यालय द्वारा बच्ची की 22 सितंबर को होने वाली कीमोथेरेपी के लिए जैसे-तैसे कर के डेढ़ लाख रूपय तक की आर्थिक सहायता कर दी गई है. परंतु पिछले तीन महीने में बच्ची की ऐसी आठ से दस कीमोथेरेपी होनी है. जिसके लिए कम से कम आठ से दस लाख रूपय का खर्च होगा.
परिवार वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं
बच्ची के परिवार वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण बच्ची के इलाज में बाधा आ रही है. बच्ची के पिता एक मजदूर है व घर के खर्च के साथ बच्ची के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है. परंतु बच्ची की हालत को देखते हुए विघालय के प्राधानाचार्य ने चाइल्ड लाईन संस्थान का दरवाजा खटखटाया.
चाइल्ड लाईन संस्थान के समन्वयक कपिल शर्मा ने जब पीड़ित बच्ची के पिता से बात की तो उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताते हुये उन्होंने चंबा की तमाम जनता से अपील की है कि बच्ची का आर्थिक सहयोग करें. जो भी व्यक्ति बच्ची की सहायता करना चाहता है वह प्राधानाचार्य घनश्याम ठाकुर: 9736384060 व चाइल्ड लाईन संस्थान समन्वयक : 9459233649 फोन नंबरो पर संपर्क कर बच्ची का आर्थिक सहयोग कर सकता है.