नई दिल्ली. अनंतनाग के बीजबेहरा इलाके के खंजरबल में गुरूवार को सुरक्षाबलों ने एक और आतंकी को मार गिराया. मारे गए आतंकी के पास से एक एसएलआर राइफल, 40 राउंड मैगज़ीन और चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है. मृतक आतंकी की पहचान यावर के तौर पर हुई है. यावर अनंतनाग का ही रहने वाला है और दस दिन पहले ही हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा था.
सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में कोई आतंकी छुपा हुआ है. इसके बाद सुरक्षाबलों ने कासो यानी कार्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन के दरम्यान आतंकी यावर ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों के जवाबी कार्रवाई में यावर मारा गया. यह ऑपरेशन पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से चलाया था.
इस दौरान एक सुरक्षाबल के घायल होने की भी सूचना है. ऑपरेशन गुरूवार की शाम साढ़े चार बजे से शुरू किया गया. बाद में अंधेरा बढ़ने पर, इसका फायदा उठाकर दो अन्य आतंकी भाग निकले.
दक्षिणी कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट चलााया जा रहा है. पिछले सात महीने में 120 आतंकियों की पहचान करके एनकाउंटर किया गया है.