कांगड़ा (देहरा). विकास खण्ड देहरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बंगोली में मात्र एक घर के लिए लाखो रूपये खर्च कर बनवाया जा रहा पुल खासा चर्चा में है. लोगो का कहना है की इस घर के लिए पहले से ही निजी पुली बनी थी जिसे तोड़कर अब नए पुल का निर्माण किया जा रहा है.
लोगों ने हैरानी जताते हुए बताया कि ना तो इससे कोई सड़क मार्ग को ना ही किसी अन्य घर को रास्ता जाता है तो आखिर लाखो रुपए खर्च कर मात्र एक व्यक्ति व उसके घर के लिए पर इतनी दरिया दिली आखिर क्यों ? व किसके द्धारा दिखाई जा रही है.
इस बारे में विकास खण्ड अधिकारी देहरा मोहन शर्मा से पूछा तो उन्होंने बताया कि मामला अब ध्यान में आया है काम को बंद करवाकर जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. क्योंकि जिलाधीश महोदय के भी सख्त आदेश है की सरकारी धन का लाभ एक घर को नहीं बल्कि सार्वजनिक रूप से तीन चार घरो या मोहल्ले के लिए किया जाये.