धर्मपुर(मंडी). धर्मपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत चोलथरा के रोपड गांव की 26 वर्षीय युवती ने अपने ही गांव के युवक पर दुराचार करने का आरोप लगाया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते सोमवार की शाम के लगभग सात बजे वह अपनी 11 महीने की बेटी के साथ घर पर थी. उसी वक़्त उसी के गांव का एक युवक उसके घर के आंगन में आया और उसके साथ दुराचार करने लगा. पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी युवक वहां से चला गया और पीड़िता के अनुसार उसने उसी वक़्त अपने पति को फोन पर सारी घटना बताई. महिला का पति एक निजी कंपनी, बद्दी में नौकरी करता है और सास भी नौकरी करती है.
परिजनों के साथ पुलिस स्टेशन आकर महिला ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई. डीएसपी कर्ण गुलेरिया ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि युवती की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.