ऊना. हरोली थाना के तहत पड़ते पंजावर के ढक्की में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ढक्की स्कूल में पढ़ने वाली दो बच्चियों को गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गई.
मृतक बच्ची की पहचान शिवानी निवासी पंजावर के रूप में हुई है. वहीं घायल बच्ची प्रियंका निवासी पंजावर के रूप में हुई. दोनों बच्चियों की उम्र करीब 10 साल है. बच्चियों को तुरंत ईसपुर अस्पताल में ले जाया गया. चिकित्सकों ने गंभीर हालते देखते हुए बच्चियों को ऊना अस्पताल में रेफर कर दिया.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को बच्चियां स्कूल की छुट्टी के बाद घर आ रही थी कि अचानक से सामने से आ रही एक गाड़ी ने टक्कर दे दी. गाड़ी का नाम जाईलो व नंबर पीबी 07 डब्लयू 9759 है. गाड़ी की टक्कर से दो छात्राओं का गंभीर चोट लगी जबकि छात्राओं के साथ चल रहे अन्य उनके साथियों की जान बच गई.
ग्रामीण सदमें में
हादसे के कारण ग्रामीण काफी डरे व सहमे हुए हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच सहायता के लिए 108 को फोन किया गया. जिसके लिए ईसपुर अस्पताल से भी 1 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. बच्चियों की गंभीर स्थिति देखते हुए ईसपुर चिकित्सकों ने उन्हें ऊना अस्पताल रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि गगरेट की ओर से तेज रफ्तार जाईलो गाड़ी ने जैसे ही पंजावर गैस एजेंसी के समीप बने क्रासवे को पार किया तब गाड़ी चालक के द्वारा गाड़ी अनियंत्रित हो गई. अपनी साइड से हटकर विपरीत दिशा में स्कूल से छुटी के बाद अपने घरों की ओर जज रहे बच्चो को अपनी चपेट में ले लिया. ऊना अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा 1 छात्रा शिवानी को मृत घोषित कर दिया गया जबकि अन्य की हालत नाजुक है. घटना की जानकारी पाते ही तुरंत पंडोगा पुलिस चौकी प्रभारी रछपाल अपनी टीम सहित मौके पर पहुंची. पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.