हमीरपुर(भोरंज). गरसाहड़ पंचायत में अब अमीर परिवारों को बीपीएल से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा. इसके लिये ग्रामसभा में करीब 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जो गरीब परिवारों को तथ्यों(सबूतों) के आधार पर चुनेगी. पंचायत के इस निर्णय का सभी ग्रामीणों ने स्वागत किया है और लंबे समय से बीपीएल में नाम डालने की मांग कर रहे गरीब परिवारों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है.
भोरंज उप मंडल के तहत आने वाली गरसाहड़ पंचायत में ग्रामसभा की बैठक पंचायत प्रधान ईश्वर दास की अध्यक्षता में हुई. इसमें ग्रामसभा के सदस्यों ने बीपीएल, पीडीएस व एनएफएसए(NFSA) योजना के तहत अयोग्य अमीर परिवारों के चयन पर एतराज जताया.
कमेटी का गठन
पंचायत ने ग्रामसभा की सहमति से सभी पुरानी नाम वाली सूची को रद्द कर दिया है. गरीबों को उनका हक दिलाने के लिये सर्वे के आधार पर चयन करने का फैसला लिया गया है. बीपीएल में शामिल होने के लिये अब लोगों के परिवार रजिस्टर की नकल, आय प्रमाण पत्र व मकान की फोटो लाना जरुरी होगा.सर्वे के लिये ग्रामसभा ने करीब 15 लोगों की कमेटी का गठन किया है. इसमें जिला परिषद सदस्य अंकुश सैनी, ब्लॉक समिति सदस्य दीप चंद, पंचायत प्रधान ईश्वर दास, उप प्रधान विकास शर्मा सहित कई ग्रामीणों को शामिल किया गया है.
नयी सूची बनने तक मिलेगी सुविधा
ग्रामसभा के सदस्यों ने पंचायत के इस निर्णय का स्वागत किया और कमेटी के गरीब लोगों के चयन की अनुमति दे दी गई है. यह भी निर्णय लिया गया है कि जब तक सही व्यक्तियों का चयन नहीं हो जाता तब तक पुराने बीपीएल(BPL), पीडीएस(PDS) व एनएफएसए(NFSA) के लोगों को लाभ मिलता रहेगा. पंचायत और ग्राम सभा के इस निर्णय की घर-घर चर्चा हो रही है और इससे गरीब परिवारों में न्याय मिलने की उम्मीद जगी है. पंचायत ने इस कार्यवाही की सूचना भोरंज के खंड विकास अधिकारी कीर्ति चंदेल को भेज दी है.
गरसाहड़ पंचायत के उपप्रधान विकास शर्मा ने कहा कि ग्रामसभा की अनुमति से कमेटी का गठन किया गया है. इस कदम से गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. इससे बीपीएल, पीडीएस में शामिल अयोग्य लोग बाहर होंगे.