नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन आतंकी हमले में 3 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं सीआरपीएफ़ के 5 जवानों समेत कुल 6 जवान घायल हुए हैं.
घटना शनिवार सुबह की है. ख़बर के मुताबिक हमले से पहले दो-तीन संदिग्ध आतंकियों को पुलिस लाइन इलाक़े में देखा गया था. जिसके बाद गोलीबारी शुरू हुई. सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला जिसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई. गोलीबारी में 3 जवान शहीद हुए जबकि 6 जवान घायल हुए. घायलों को को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है.
सुरक्षाबलों ने वहां के करीब 36 परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया है. एनकाउंटर के बाद पुलवामा में इंटरनेट की सुविधा पर रोक लगा दी गई है. वहीं हमले की ज़िम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. हमलावर अब भी पुलिस लाइन में छिपे हुए हैं. जिनकी तलाश में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है.