नाहन. हरियाणा-हिमाचल की सीमा पर स्थित बहराल यमुना नगर बेरियर पर दिल देहला देने वाला हादसा हुआ. यह हादसा बीती रात करीब 11 बजे के आस-पास हुआ. इस भीषण हादसे में एक ही परिवार से 5 लोगो की मौत हो गयी. जिनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 2 लोगों ने नाहन हॉस्पिटल में दम तोड़ा. हादसा इतना भयानक था कि उसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गये.
बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब एक परिवार टोल टैक्स की पर्ची कटवाने के लिए बेरियर पर रुका हुआ था. एक ट्रक पहले से ही कार के आगे खड़ा था, अचानक से पीछे से आये तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. जिससे दोनों ट्रकों के बीच कार पिचक गई. इस गाड़ी में 8 लोग सवार थे, जिनमें से 5 लोगों की मौत हो गयी है और 3 लोगों का नाहन हॉस्पिटल में ईलाज किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक यह परिवार हरियाणा से अपने घर मिश्रवाला की तरफ आ रहा था, जो हादसे का शिकार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी. एसपी पावंटा साहिब प्रमोद चौहान ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.