मंडी(सराज). गोहर उपमंडल के अंतर्गत औहण गांव स्थित एक घर में सिलेंडर फटने से रसोई घर जलकर पूरी तरह खाक हो गया है.
बी.डी.सी. सदस्य चमन ठाकुर व हेम राज राठी से मिली जानकारी के अनुसार शाम लगभग 6 बजे मुरारी लाल की रसोई घर में रखा गैस का सिलेंडर फट गया. जिससे वहाँ धमाके के साथ आग लग गई. देखते ही देखते पूरा रसोई घर जल गया. गनीमत है कि शाम के समय आस-पड़ोस वाले सभी लोग घरों में थे. सबने इकट्ठे हो कर आग पर काबू पाया, नहीं तो रसोई घर के साथ-साथ पूरा मकान जल सकता था.
चमन ठाकुर ने अग्निशमन विभाग व थुनाग के तहसीलदार को घटना के बारे में सूचित किया. तहसीलदार ने स्थानीय पटवारी को भेज कर फौरी राहत के तौर पर 5000 रुपये की मदद दी है. चमन ठाकुर ने बताया है कि आग लगने से लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है. तहसीलदार शमशेर सिंह ने बताया की नुकसान का जायजा लेकर सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिलवाया जायेगा.