मंडी. सरकाघाट उपमंडल की भरनाल पंचायत के नाला रा-गैहरा गांव में शुक्रवार शाम एक 32 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सविता देवी पत्नी भादर सिंह बीती शाम करीब 4.45 बजे घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर अपनी गौशाला में पशुओं का दूध निकालने और रात का चारा डालने के लिए गई थीं. पंचायत उपप्रधान राजेंद्र कुमार के बयान के अनुसार जब महिला रात के आठ बजे तक घर नहीं पंहुची तो उसके पति और देवर उसे ढूंढते हुए गौशाला में गए. वहां उन्होंने देखा कि सविता गौशाला के फर्श पर लहुलुहान पड़ी हुई थी और उसकी गर्दन पर किसी औजार से काटने का निशान था. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद डी.एस.पी. कर्ण गुलेरिया पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सारी स्थिति का जायजा लिया.
एस.पी. गुरदेव शर्मा और फॉरेंसिक टीम के सदस्य भी घटना स्थल पर पहुंचे. जरुरी पूछताछ के बाद अनजान व्यक्ति के विरुद्ध आई.पी.सी. की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताते चलें कि मृतका का मायका मुख्यमंत्री जयराम के चुनाव क्षेत्र सराज के खणी गांव में है. घर वालों के अनुसार मृतक महिला का दूध निकालने का डिब्बा भी गौशाला में नहीं मिला. पुलिस जांच में गौशाला के अंदर रखे खेतीबाड़ी के औजारों में से किसी पर भी खून के धब्बे नहीं थे.
मृतका अपने पीछे दो लड़के औऱ एक लड़की छोड़ गई है. उसका पति मजदूरी का काम करता है और इनके घर में पति सहित चार भाई हैं,जिनमें से एक देवर रात से ही घर से गायब है. महिला की हत्या में संदेह की सुई फरार देवर की तरफ भी घूम रही है और पुलिस ने उसे खोजने के लिए चारों ओर सभी थानों और चौकियों पर नाकेबंदी के के अलर्ट जारी कर दिया है. एस पी मंडी गुरदेव शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हत्या के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है और शीघ्र ही आरोपी हिरासत में होगा. पुलिस ने सिविल अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक सविता के भाई ने अपने बयान में कहा है कि उसकी बहन की हत्या घर के ही किसी व्यक्ति ने की है और उन्होंने गहन जांच की मांग की है.