कुल्लू. पर्यटन नगरी मनाली में दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है.
हादसा देर रात मनाली के बाहंग में हुआ. बाइक नंबर एचआर 01 एक्स-8041 जिसे नेपाल मूल का 24 वर्षीय नीरत शाही चला रहा था. तेज रफ्तार रफ्तार होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई, जिसके चलते युवक की मौत हो गई.
युवती का चल रहा इलाज
मामले की पुष्टि एसएचओ अनिल ठाकुर ने की. उधर मामले के जांच अधिकारी हेडकांस्टेबल जगदीश ने बताया कि नीरत शाही दो पहिया वाहन पर रांगडी से मनाली होते हुए वाहंग की ओर गया तथा उसके साथ एक लड़की भी बैठी हुई थी. वाहन की रफ्तार बहुत तेज थी. वाहन सड़क पर दूसरी ओर जाकर दीवार से टकरा गया. जिससे दोनों ही घायल हो गए और नीरत शाही की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई और युवती का इलाज चल रहा है.