नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) ने राज्यसभा सांसद के लिये अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कयास के मुताबिक पार्टी के राजनीतिक सलाहकार कमेटी के सदस्य संजय सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को पार्टी ने राज्यसभा सांसद का टिकट दिया है. बुधवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस के सामने तीनों नामों पर मुहर लगाई. हालांकि उन्होंने पार्टी के दो बड़े नेताओं कुमार विश्वास और आशुतोष के नाम पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
सुशील गुप्ता पंजाबी बाग क्लब के चेयरमैन हैं. वे करीब 25 सालों से इस पद पर बने हुये हैं. राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले सुशील 2103 में कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वे पंजाबी बाग कोऑपरेटीव हाउसिंग सोसायटी के चेयरमैन भी हैं. सुशील शिक्षा, स्वास्थ्य और भवन निर्माण के काम से जुड़े रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाली पार्टी के साथ हैं.
नवीन एनडी गुप्ता पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट हैं. वे दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष हैं. एकाउंट के क्षेत्र में 17 सालों का अनुभव रखने वाले एनडी गुप्ता ई एंड वाई और अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक के साथ भी काम कर चुके हैं. वह संसदीय समिति में भी रह चुके हैं.
दिल्ली से तीन राज्यसभा सदस्य चुने जाते हैं. दिल्ली विधानसभा की 70 में 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. इसलिये आप के तीनों उम्मीदवारों का जीतना तय माना जा रहा है. चुनाव 16 जनवरी को होने हैं. पहले कयास लगाये जा रहे थे कि कुमार विश्वास को राज्यसभा में भेजा जा सकता है.