नई दिल्ली. राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवार संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन.डी.गुप्ता को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. दिल्ली की तीनों राज्यसभा सीटों के लिए सिर्फ तीन उम्मदीवारों ने पर्चे भरे थे. निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी द्वारा प्रस्तावित तीनों ही नाम को विजेता घोषित कर दिया है. इसी के साथ संसद में पार्टी के सांसदों की ताकत बढ़कर अब 7 हो गई है.
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी को उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीट से निर्विरोध विजय घोषित किया गया है. सोमवार को नाम वापस लेने का अंतिम दिन था. इस सीट से वह एक मात्र उम्मीदवार थे. इस सीट से पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए कवि कुमार विश्वास और आशुतोष का पत्ता काट दिया था, जिसके बाद केजरीवाल को पार्टी के अंदर और बाहर दोनों ओर से विरोध के स्वर सुनने को मिल रहे थे.
इस दौरान संजय सिंह ने कहा, ‘‘अब अगर दिल्ली के साथ सौतेला व्यवहार होगा तो हम लोग इसके खिलाफ संसद में आवाज उठाएंगे. इसके अलावा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का मुद्दा भी अब प्रमुखता से उठेगा.’’सांसद एन डी गुप्ता और सुशील गुप्ता ने संसद के उच्च सदन में देश और दिल्ली के जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने का अवसर देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया.